रांची, मार्च 8 -- चान्हो, प्रतिनिधि। आनंदशीला आश्रम में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में चान्हो पुलिस छापेमारी कर रही है। चान्हो थानेदार चंदन कुमार गुप्ता की अगुवाई में पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर तलाश रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आश्रम की ओर पुलिस की गश्ती पार्टी लगातार निगाह बनाए हुए है। दूसरी ओर आनंदशीला स्थित आश्रम में संस्था की ओर दो-तीन अन्य साधुओं को भी भेजा गया है। ज्ञात हो कि आनंदशीला स्थित आश्रम में बुधवार की देर रात छह अपराधियों ने मिलकर एक प्रशिक्षु साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल छह में से चार अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...