गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- गाजीपुर। दोहरे हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार कर लिया है। गहमर पुलिस को शनिवार की भोर में मठिया सफलता मिला। मुठभेड़ में घायल आरोपी ओम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गहमर निवासी आरोपी पर छह मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है। अब तक तीसरे युवक का पता नहीं चल सका है। लापता युवक की तलाश में आज भी पुलिस टीम जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...