मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। लहेरियागंज में चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की हुई मौत मामले में छह दिनों बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। बीते 21 दिसंबर की रात लहेरियागंज मुशहरी टोला में पांच लोगों को चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया था। जख्मी दीपक सदाय एवं रामबाबू सदाय की मौत हो गई। जबकि लाल बाबू सदाय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुख्य हमलावार के रूप में राहुल यादव की पहचान की थी। चाकूबाजी की घटना में शामिल हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। टीम में टेक्निकल सेल एवं नगर थाना के अलावा अन्य पुलिस अफसर को शामिल किया गया है। पुलिस ने राहुल के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राहुल अभी भी पुलिस की पकड़ से ...