गाजीपुर, मई 21 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो महीने पहले क्षेत्र के ऊचौरी गांव के मलदहिया बगीचा में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार ने सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। एक प्रार्थना पत्र के जरिए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बीते 21 मार्च को खानपुर थानाक्षेत्र के ऊचौरी गांव के मलदहिया बगीचे में अनुराग सिंह और अमन चौहान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें नामजद साहिल, मिराज और अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में मारे गए अनुराग सिंह की मां आरती सिंह और अमन चौहान की मां गमली देवी चौहान ने सोमवार को सीएम से जनता दरबार में मिलकर अपनी आर्थिक समस्याओं के बारे में बताया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...