अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर थाना क्षेत्र में होटल संचालक व उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इसमें एक आरोपी हरीश ने पिस्टल से गोलियां मारी थीं, जबकि अन्य दो भी घटना में शामिल थे। सभी को पैसे का लालच दिया गया था। इनके पास से पिस्टल, मृतकों के मोबाइल फोन, चेन व रुपये बरामद हुए हैं। खैर थाना क्षेत्र में बरका चौकी से गांव उदयपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक कार में दो युवकों के शव मिले थे। इनकी शिनाख्त लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी बौबी व मोहित शर्मा के रूप में हुई। बौबी का खैर बाईपास पर होटल है। पुलिस ने शनिवार को लोधा क्षेत्र के गांव जिरौली डोर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धलुआ, बौस प्रताप सिंह उर्फ देव को जेल भेज दिया। धर्मेंद्र पर जुए में रकम हार...