रांची, जुलाई 16 -- रांची, संवाददाता। राजधानी के चर्चित दोहरे हत्याकांड केस में अहम प्रगति हुई है। पांचवें आरोपी विनय कुमार उर्फ विनय साव पर अपर न्यायायुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने आरोप तय कर दिया है। साथ ही मामले में 12 अगस्त से गवाहों को प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसी मामले में चार आरोपी अशोक कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, विजय उरांव और विकास महतो पर पहले से ही ट्रायल जारी है। बता दें कि 11 अगस्त 2023 को बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी साइंस सिटी के पास अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पीड़ित मुकेश साहू, जो जूस की दुकान चलाते थे, अपने स्टाफ रोहन के साथ रात 10 बजे दुकान बंदकर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने दोनों को गोलियों से भून डाला। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जांच में ...