लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वार्ड संख्या 10 के पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार के दोहरे हत्याकांड मामले में घटना के 10 दिन बाद पुलिस कोर्ट से वारंट प्राप्त करने में सफल हुई। न्यायालय के द्वारा पुलिस को झटका देते हुए उसके मंसूबे को असफल कर दिया गया। पुलिस बिना गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किए सीधे कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट लेकर आरोपियों पर दबाब बनाते हुए शिकंजा कसने का मंसूबा पाल रखा था। पुलिस के द्वारा कुर्की वारंट प्राप्त करने के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम गजाला शहिबा के कोर्ट में शुक्रवार को आवेदन दिया गया। लेकिन दूसरे पक्ष के अधिवक्ताओं ने पुलिस के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया उसके बाद कोर्ट के द्...