सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर। महानगर के माधवनगर में 2019 में हुई सनसनीखेज वारदात पत्रकार आशीष कुमार और उसके छोटे भाई आशुतोष की हत्या के मामले में अदालत ने दंपती महिपाल उसकी पत्नी विमलेश और बेटे सूरज को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है, जबकि महिपाल के पिता जगदीश को छह माह का कारावास सजा सुनाने के साथ नौ हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। क्योंकि, लाइसेंसी हथियार जगदीश के नाम पर थे। अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर फैसला सुनाया है। इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों का मुकदमा किशोर न्यायालय में विचाराधीन है। गोबर डालने के विवाद में दोषियों ने दोनों भाइयों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी ने बताया कि 19 अगस्त 2019 की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माधवनगर निवास...