लखनऊ, अप्रैल 22 -- - चोरी के शक में दो मजदूरों के चेहरे पर कालिख पोतकर पीटकर हत्या का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर के विरामखंड-दो में चोरी के शक में मजदूर राम संवारे और राकेश कुमार के चेहरे पर कालिख पोतकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को और चिह्नित कर लिया है। तीनों अपने मोबाइल बंद कर फरार हैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में बहराइच, सीतापुर और गोंडा समेत कई अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं। हत्या के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार सीतापुर रामकोट के गौर बिहट के रहने वाले मोहित, खैराबाद रामपुर के बन्नी गांव के शिवराज उर्फ शिवा और जौनपुर के रामदेव उर्फ महादेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि हमले में तीन लोगों को और चिह्नित किया गया है। चिह्नित आरोपितों मे मोहित का पि...