रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। गरसूल तालाब के पास चार दिन पहले खूंटी के दो चचेरे भाइयों की हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आई है। अनगड़ा समेत कई इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की है। पुलिस का दावा है कि दो-तीन दिन में खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि खूंटी के खुदी मुंडा और लुका मुंडा अपने चाचा के श्रद्धाक्रम की जानकारी देने शनिवार को स्कूटी से निकले थे। रविवार रात गरसूल तालाब के पास धुर्वा पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए थे। उधर, दोनों जिस स्कूटी से गए थे उसका पता नहीं चला है। मोबाइल फोन भी मिल नहीं सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...