पलामू, फरवरी 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता गांव के जंगल से बुधवार के दोपहर में मिले दो शव मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटनास्थल से मिले मोबाइल एवं अन्य सामान के आधार पर जांच की जा रही है। दोनों शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को दिन में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक मृतक की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका गांव निवासी दिनेश यादव के रूप में की गई है जबकि अब तक दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाया है। मृतक दिनेश यादव के भाई दीपक कुमार यादव ने बताया कि दिनेश यादव सोमवार की शाम में घर से निकले थे जो गांव के ही पंकज शर्मा के घर पर बैठकर ताश खेल रहा था। मंगलवार को अल सुबह करीब 4 बजे वहां से निकलकर गांव के ही विपिन के घर प...