खगडि़या, जुलाई 3 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि घटना के 11 दिनों बाद भी दोहरे हत्याकांड के नामजदों की गिऱफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में दोहरी हत्याकांड की घटना बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर महद्दीपुर में अपराधिकघटनाएं तेज हो चुकी हैं। कई माह पूर्व गिरफ्तार करने गई पसराहा पुलिस पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा घटना में वर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास के सिर को छूती हुई गोली बाहर निकल गई थी। ईश्वर का लाख-लाख शुक्र था कि गोली थोड़ा नीचे होकर नहीं लगी। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहुत जल्द इस घटना के नामजद अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया था। वर्तमान वह अपराधी अभी सलाखों के अंदर ही है। पुलिस की मानें तो घटना बाद नामजद अपराधी घर छोड़कर फरार है। इधर पसर...