श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दोहरे हत्याकांड मामले के दो आरोपी भाइयों को न्यायालय ने दोषी करार दिया। साथ ही दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों को 25-25 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया। सोनवा क्षेत्र के इटरौरी गांव में 10 वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड मामले के दो सगे भाइयो को न्यायालय की ओर से उम्रकैद की सजा दी गई। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) केपी सिंह ने बताया कि सोनवा क्षेत्र के इटरौरी गांव निवासी दो सगे भाइयों गंगाराम व रक्षा राम आठ सितम्बर 2014 की रात घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान इसी गांव के निवासी सगे भाई मनोहर लाल उर्फ इंस्पेक्टर व राम अनुज आए और रक्षाराम को मारपीट कर कुएं में फेंक दिया गया था। गंगाराम को भी मारपीट कर चोट पहुंचाई थी। बाद में रक्षाराम का शव कुएं से बरामद हुआ व 10 सितम्ब...