मिर्जापुर, जनवरी 15 -- मड़िहान। क्षेत्रीय कस्बे में दोहरे हत्याकांड के तीन दिन बाद बंद मकान का गुरुवार को ताला खुला। पुलिस की मौजूदगी में मृतका ऊषा की बेटी और दामाद को बुलाकर घर का ताला खुलवाया गया। थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा मय हमराही संग पहुंचकर कमरे की जांच की। मृतका की बड़ी बेटी और दामाद का बयान दर्ज किया। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने घर की चाबी मृतका की बेटी को सौंप दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, दोहरे हत्याकांड के बाद तीसरे दिन भी इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। कमरे के अंदर जिस बिस्तर में मृत आयुष गुप्ता सोया था। वहां मिले जैकेट में देसी शराब का दो भरा पाउच मिला, जिससे प्रतीत हुआ कि आयुष गुप्ता नशे में धुत था। उसी का फायदा उठाकर आरोपी राहुल ने हमला कर उसे मौत की नींद सुला दी। बेटे की चीख सुनक...