नोएडा, अक्टूबर 30 -- दादरी, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली गांव में दीपावली के दिन नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के एक और आरोपी ने अलीगढ़ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब तक इस दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। दीपावली के दिन सैंथली गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया था, जिसके बाद प्रिंस भाटी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पड़ोसी अजय पाल भाटी व उसके भतीजे दीपांशु भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रिंस भाटी, बॉबी, मनोज नागर , सचिन, जितेंद्र आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रिंस भाटी करीब एक सप्ताह पहले बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर चुका है, जबकि मनोज नागर ने तीन दिन...