गिरडीह, सितम्बर 11 -- गावां। दोहरे हत्याकांड का आरोपी श्रीकांत चौधरी का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक का घर महतपुर लाया गया। उक्त युवक पर आरोप था कि उसने जंगल में ले जाकर दो महिलाओं की हत्या कर दी थी। उक्त युवक की निशानदेही पर सोमवार को दोनों महिलाओं के शव को निमाडीह से चार किमी दूर गोलगो जंगल से बरामद किया गया था। उसके बाद पुलिस कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी। उक्त युवक ने कस्टडी के दौरान मंगलवार को गावां थाना में गला काटकर व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव को युवक का घर महतपुर लाया गया। शव के आते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई व लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे वहीं लाश लेने से भी इन्कार करने लगे। उपस्थित लोगों का कहना था कि युवक की साज़िश के तहत हत्या की गई है। कोई भी व्यक्ति गला...