नोएडा, अक्टूबर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली गांव में दीवाली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शुक्रवार को सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। परिजनों ने करीब दो घंटे तक पुलिस मुख्यालय दफ्तर में बैठकर धरना दिया। पुलिस कमिश्नर के आश्वासन पर लोग शांत हुए। दरअसल, सैंथली गांव में सोमवार की सुबह दीवाली के दिन नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष के प्रिंस ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाकर पीड़ित पक्ष पर हमला किया। फायरिंग के दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के रिटायर्ड दरोगा अजयपाल भाटी और उनके भतीजे दीपांशु भाटी की मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने प्रिंस, जितेंद्र, बॉबी और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जारचा कोतवाली पुलिस न...