लखनऊ, अगस्त 4 -- काकोरी इलाके के पान खेड़ा में 21 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित सिपाही महेंद्र कुमार और उसके भांजे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। सिपाही ने पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते भांजे के साथ मिलकर पानखेड़ा में 21 मार्च की रात गड़ासे से दो युवकों को काट डाला था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक दोहरे हत्याकांड की साजिश में सिपाही की पत्नी अंकिता भी शामिल थी। मामले में सिपाही महेंद्र उसकी पत्नी अंकित, भांजे विनीत के अलावा अनिल और विक्रम को जेल भेजा गया था। सिपाही लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था। यहां किशनखेड़ा का रहने वाला था। सिपाही की पत्नी अंकिता के पान खेड़ा निवासी मनोज से प्रेम प्रसंग थे। मनोज के साथ ही उसका दोस्त रोहित भी मिलने के लिए आता था। इसकी जानकारी ...