छपरा, अगस्त 6 -- सजा के साथ आर्थिक जुर्माना भी लगा प्रेम प्रसंग में कर दी गई थी हत्या न्यूमेरिक 16 गवाहों की हुई है गवाही छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 17 संदीप पटेल ने बुधवार को दाउदपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी की सुनवाई पूरी कर ली। दाउदपुर थाना के सीतलपुर निवासी सूरज यादव को अंदर दफा 302 / 34 के अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा सुनाई एवं पंद्रह हजार रुपये अर्थ दंड लगाया। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त छह माह की सजा होगी। वहीं 201/ 34 भादवि के अंतर्गत तीन वर्ष एवं पांच हजार रुपया अर्थ दंड की सजा दी गयी। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार चौधरी ने सरकार का पक्ष न्यायालय में रखा। उन्होंने आरोपित को कड़ी सजा देते हुए फांसी तक की सजा देने की मांग की। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपित को निर्दोष करार देने की गुह...