लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ डोमू एवं वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की 17 जून की अर्द्धरात्रि हुई हत्या मामले के अप्राथमिकी आरोपी शिवम भारद्वाज उर्फ गोलू बाबू के गिरफ्तारी पर जिला जज के द्वारा तत्काल रोक लगा दिया गया है। कोर्ट के द्वारा अगली सुनवाई में होने वाले निर्णय तक गिरफ्तारी पर रोक लगाकर पुलिस को झटका दिया है। सूत्रों के अुनसार पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेने के बाद कुर्की जब्ती का वारंट लेने का तैयारी कर रहा था। इसी बीच कोर्ट ने गिरफ्तारी पर ही रोक लगया दिया। दोहरे हत्याकांड को लेकर मृतक मुखिया की पत्नी के द्वारा शत्रुघ्न सिंह, माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप, कन्हैया कुमार, राजेश राम, पोपल कुमार, प्रीमत कुमार एवं विकास भारद्वाज को नामजद कि...