अररिया, सितम्बर 12 -- नयन यादव के दामाद ने कांट्रेक्ट किलर से किया था डील, हथियार संग तीन बदमाश गिरफ्तार सहरसा से गिरफ्तार तीनों बदमाश का है पूर्व से आपराधिक इतिहास भरगामा के धनेश्वरी में हुए दोहरे मर्डर का हुआ खुलासा साजिश और हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी: एसपी अररिया,निज संवाददाता जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के नवटोली वार्ड संख्या 13 में दिलदहला देने वाली दोहरे हत्याकांड का में नया खुलासा हुआ है। जय कुमार यादव की हत्या कांट्रैक्ट किलर ने गोली मार कर की थी। नयन यादव के दामाद ने कांट्रैक्ट किलर से डील किया था और फिर सहरसा से अपराधी बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। हालांकि हत्यारा गुड्डू यादव को मारने आया था। लेकिन वहां सो रहे जयकुमार यादव को गोली मार दी गई और मौके पर ...