लखीसराय, अगस्त 10 -- - 19 अगस्त 2019 को नक्सलियों द्वारा मननपुर बस्ती के निकट दिया गया था दोहरे हत्था कांड का अंजाम - वनोद यादव पर चानन थाना कांड संख्या 109/19 एवं पीरी बाजार थाना कांड संख्या 115/19 के तहत मामला दर्ज चानन, निज संवाददाता। वांछित नक्सली किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया निवासी जोगेश्वर यादव का पुत्र विनोद यादव को लाखोचक पहाड़ी के निकट से शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर एसएसबी बन्नु बगीचा 29 वीं वाहिनी गयाजी के सहायक उपनिरीक्षक सुमित कुमार दास एवं चानन थाना के थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद विशेष संयुक्त अभियान में विनोद यादव को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार नक्सली पर चानन थाना कांड संख्या 109/19 एवं पीरीबाजार थाना कांड संख्या 115/19 के तहत मननपुर बस्ती निवासी मदन यादव एवं भलूई निवासी छो...