नई दिल्ली, मई 31 -- operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक दल डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचा। इस दल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने पाकिस्तान की सरकार को दो मुंहा सांप कहा है। पाकिस्तान पर तंज कसते हुए अकबर ने कहा कि वहां दो मुंह वाली सरकार है। आखिर किस मुंह से कौन सी बात की जाए। कोपेनहेगन में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान की सरकार के दो मुंह हैं हम किस मुंह से बात करें? पाकिस्तान की सरकार की दो जबान हैं.. हम किस जबान से बात करें? पाकिस्तान की जबान जहरीली है.. जब एक सांप की जबान जहरीली होती है तो किसे नुकसान होता है? आप सभी को पता है कि सांप अपनी जहरीली जबान से नहीं मरता.. यह उसके आसपास रहने वालों की ही परेशा...