अयोध्या, जून 21 -- सोहावल,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद निवासी तलाकशुदा महिला शहजादी बेगम पुत्री मोहम्मद इस्लाम राजस्व प्रशासन के दोहरे मापदंड का शिकार हो गया है। शनिवार को महिला ने समाधान दिवस में फरियाद लगाई है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़िता शहजादी बेगम का कहना है कि राजस्व कर्मियों की गलत रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने उसके मकान का निर्माण रोकवा दिया। तहसील प्रशासन एक ही खाता संख्या 989 के गाटा संख्या 489 जो कि अतिरिक्त घोषित भूमि है,पर बने दो दर्जन से ज्यादा परिवारों के आवास को सही ठहरा रहा है और पांच दशक से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उसके मामले में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। वह पैतृक मकान पर दीवाल उठवा कर छत डलवाने जा रही थी,लेकिन निर्माण को अवैध करार दे दिया गया। इतना ही नहीं...