मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। विभाग का निर्देश है कि मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति योजना के तहत किसी एक योजना का लाभ ही अभ्यर्थियों को मिल सकता है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने इन छात्रों को किसी तरह का भुगतान हुआ है या नहीं, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान से पहले इसकी जांच का आदेश दिया है। इस जांच के कारण जिले समेत सूबे के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 और 2023-24 की लंबित है। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से सूची भेजी गई है कि 2023-24 में किसी तरह की योजना का इन्हें लाभ नहीं मिला है। 2022-23 को लेकर इसमें स्पष्ट नहीं है। छात्रवृत्ति न मिलने से विद्यार्थी परेशान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में राष्ट्...