जामताड़ा, नवम्बर 5 -- दोहरे अपहरण कांड का पुलिस ने किया उद्वेदन, अंतर्जिला गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार - गिरफ्तार अपराधियों ने किया खुलासा साइबर फ्रॉड करने वाले को करते थे टारगेट जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में बीते 3 नवंबर को हुए दो अपहरण के मामले में दर्ज कांड संख्या 106/25 और 107/25 का जामताड़ा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जामताड़ा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने दोनों अपहृत व्यक्ति आरिफ अंसारी एवं इकराम असारी को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही इस घटना से जुड़े पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा एसपी राज कुमार मेहता ने बुधवार को कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर किया। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर ...