सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल सीमा पर बसे सिद्धार्थनगर जिले के चुनावी समीकरण को दोहरी नागरिकता व प्रवासी मतदाता बिगाड़ कर रख देते थे। एसआईआर से अब इससे छुटकारा मिल जाएगा। बोगस मतदाता हट जाएंगे। वह चाह कर भी दो स्थानों पर मतदाता नहीं हो सकते हैं अगर बने तो सजा हो सकती है। नेपाल सीमा से सटा होने की वजह से लोकसभा, विधानसभा, पंचायत या निकाय चुनाव लड़ने वाले नेपाली नागरिकों को भी आसानी से जिले में मतदाता सूची में शामिल करा दिया करते थे। चुनाव आने पर वह उन्हें भारत में लाकर अपने पक्ष में मतदान तक कराने का काम करते थे। प्रदेश में एसआईआर चल रहा है इससे बोगस मतदाताओं की छटनी शुरू हो चुकी है। नेपाली नागरिक जो मतदाता थे वह भारतीय होने का प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं इससे उनकी छटनी कर दी गई है। जानकार बताते हैं कि ऐसे मतदा...