मऊ, अप्रैल 21 -- मऊ। आपके लोकप्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान की मुहिम 'बोले मऊ के बीते छह अप्रैल के अंक में 'फायर ब्रिगेड ही नहीं तो आग से कैसे बचाएं गेहूं की फसलें' शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। अब दोहरीघाट सहित हर ब्लॉक स्तर पर फायर सब स्टेशन बनाने की प्रशासन ने तैयारी की है। जमीन चिह्नित करने के लिए शासन से निर्देश मिला है। अग्निशमन विभाग को राजस्व विभाग के साथ मिलकर जमीन चिह्नित करना है। वहीं, कोपागंज ब्लॉक के कसारा गांव में फायर स्टेशन के लिए 1.66 बीघे जमीन मिल गई है। विभाग ने 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। अग्निशमन विभाग की इस कवायद से जहां गर्मी के दिनों में आगलगी की घटनाओं पर तुरंत बचाव कार्य में सहायता मिलेगी। लोगों ने 'हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताते हुए खुशी जताई। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र में बिजली के जर्जर तार और क्षतिग्र...