मऊ, दिसम्बर 8 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट से मऊ होते हुए प्रयागराज रामबाग तक जाने वाली मेमो ट्रेन 12 दिन निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे दोहरीघाट हॉल्ट के अभिकर्ता विनोद कुमार यादव ने बताया कि दोहरीघाट से प्रयागराज तक जाने वाली 65132 मेमो ट्रेन छह दिसंबर से 18 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन को दोहरीकरण कार्य होने से निरस्त किया गया है। वहीं ट्रेन निरस्त होने से दैनिक यात्रियों छात्रों नौकरीपेशा लोगों में भारी नाराजगी है। यात्रियों का कहना है कि मेमो ट्रेन उनके लिए सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का प्रमुख साधन है। अचानक मेमो ट्रेन बंद होने से उन्हें बसों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे से मांग की है कि मेमो ट्रेन को जल्द ...