मऊ, अक्टूबर 31 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने की शपथ ली। इस दौरान 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने स्कूली बच्चों के साथ कस्बे में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ थाना परिसर से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, रोडवेज होते हुए विक्ट्री इंटर कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने 'एकता ही शक्ति है' और 'भारत माता की जय' जैसे...