मऊ, अगस्त 7 -- दोहरीघाट। दोहरीघाट नगर पंचायत का भी विस्तार होगा। शासन के निर्देश पर नगर पंचायत में अगल-बगल के चार गांवों को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही कस्बे सटे चारों गांव नपं के वार्ड हो जाएंगे। और इन गांवों के नगर पंचायत में शामिल हो जाने पर ग्रामीणों को नागरिक सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। दोहरीघाट नगर पंचायत समेत प्रदेश के कई निकायों के सीमा विस्तार का काम शासन में फंसा है, लेकिन बीते दिनों प्रमुख सचिव नगर विकास के पत्र के बाद पंचायत चुनाव टलने और शहर के सीमा विस्तार होने को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। दोहरीघाट जनपद की सबसे पुरानी और छोटी नगर पंचायत होने से नागरिकों को जो सुविधाएं मिलने चाहिए वह नहीं मिल पाती है। इसको लेकर सीमा विस्तार की मांग वर्षों से की जा रही है। बीते वर्ष कैबिनेट एके...