मऊ, नवम्बर 18 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दोहरीघाट सरयू नदी से गोंठा बाईपास तक बनाई गई सड़क का लोकार्पण किया। 25 वर्षो बदहाल 5.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 5.71 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन किया गया है। सड़क के सुदृढ़ीकरण से लोगों को सुगम, सुरक्षित और तेज आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं क्षेत्र के किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, मरीज और रोजमर्रा के यात्रियों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। उन्नत सड़क से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ...