मऊ, जनवरी 27 -- दोहरीघाट। मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान के प्रस्ताव पर 63 करोड़ से अधिक की लागत से तीन सड़कों की मरम्मत होगी। शासन की तरफ से निर्माण खंड के खाते में धनराशि भेज दी है। विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही इन तीनों सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। दोहरीघाट कस्बे में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 850 मीटर बाईपास बनाया गया था। यह मार्ग बलिया और आजमगढ़ जिले को जोड़ता है। सड़क से सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं। विभागीय उपेक्षा और सड़क का रख रखाव सही ढंग से न होने से 2019 से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी। इसको लेकर कई बार लोगों ने ज्ञापन भी सौंपा था। अब इसके निर्माण की स्वीकृति मिली है। वहीं 22 किमी लंबे दोहरीघाट-मधुबन मार्ग तीन जनपदें की सीमाओं को जोड़ता है, बावजूद यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हा...