मऊ, फरवरी 8 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के 1.08 लाख बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। दवा खाने से एनीमिया और कुपोषण जैसी बीमारियों से निजात मिलेगी। यह अभियान 10 फरवरी से शुरू होगा। अभियान को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को सीएचसी दोहरीघाट पर प्रभारी अधीक्षक डा. फैजान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें माइक्रो प्लान को अंतिम रूप दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैजान ने बताया पेट से कीड़े निकालने की दवा एक से 19 वर्ष तक के 1 लाख 08 हजार बच्चों और किशोरों को खिलाई जाएगी। स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूलों एवं स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एल्बेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और पंचायती राज समेत अन्य विभागों की मदद ली जाएगी। अभियान की सफलता के लिए ए...