मऊ, मई 21 -- मऊ। जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला नजर आया। सुबह से ही बादल छाए रहे और पूर्वा हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन उमस बरकरार रही। वहीं, दोपहर बाद उमस काफी बढ़ गई जिससे लोग घरों और कार्यालयों में परेशान दिखे। उधर, दोहरीघाट और मधुबन क्षेत्र में सुबह साढ़े ग्यारह बजे तेज धूलभरी आंधी से अंधेरा छा गया। लगभग 10 मिनट तक तेज हवा चलती रही, इस बीच दो मिनट तक बूंदाबादी भी हुई। हालांकि, कहीं भी किसी प्रकार नुकसान नहीं हुआ। पूरे दिन धूप-छांव का क्रम जारी रहा। दिन में अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते चार दिनों से मौसम उतार चढ़ाव वाला चल रहा है। कभी बदली हो रही है तो कभी धूप निकल रही है। यही हाल मंगलवार को भी बना रहा। दोपहर तक आसमान में बदली छाई रही। फिर धूप निकलने के बाद बादलों की आवाज...