पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। बरेली होकर दिल्ली लखनऊ के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद एक अतिरिक्त कॉरिडोर विकसित करने की जरूरतों के बीच अब पीलीभीत को बड़ा तोहफा मिलना तय हो गया है। बरेली से पीलीभीत पूरनपुर होकर मैलानी सीतापुर तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट अब मंजूर हो जाएगा। दरअसल इस रूट पर फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड में गति शक्ति के निदेशक ने इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक से पत्राचार भी किया है। बरेली से पीलीभीत होकर मैलानी और सीतापुर तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर पूर्व में कई बार मांग उठी थी। पर इसको लेकर जमीनी मजबूती अब आने जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर सोशल साइट पर खुशखबरी भरी जानकारियां सार्वजनिक रूप से साझा कर...