नवादा, मार्च 11 -- नवादा, नगर संवाददाता।पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में किऊल और गया स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य जारी है। नवादा स्टेशन की ओर दोहरी लाइन के प्रावधान के लिए यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य होना है। इसके लिए वारिसलीगंज स्टेशन पर मौजूदा वितरित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में प्रस्तावित संशोधन किया जाएगा। इस कार्य के लिए ब्लॉक लेने की बाध्यता रहेगी। दोहरीकरण को लेकर ब्लॉक लेने पर एक बार फिर से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करने की नौबत रहेगी। लगातार अनियमित रेल परिचालन के बीच ब्लॉक लेने पर होने वाली परेशानी निश्चित रूप से कोढ़ में खाज साबित होगी लेकिन यात्रियों के पास अन्य कोई विकल्प नहीं है। कार्य विस्तार के कारण अब 23 मार्च तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद नहीं है, जिसकी डेडलाइन पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन जीएम ने दी थी। ...