आगरा, दिसम्बर 1 -- बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर सेक्शन में चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे ब्लॉक ले रहा है। ब्लॉक के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव गाड़ी सं. 20404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 जनवरी को लालगढ़ से चलकर वाया चूरू-फतेहपुर शेखावटी-सीकर होकर चलेगी और फतेहपुर शेखावटी स्टेशन पर ठहराव लेगी। गाड़ी सं. 20404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 22 व 24 जनवरी को लालगढ़ से चलकर बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-जयपुर के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं. 20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 21 व 23 जनवरी को प्रयागराज से चलकर जयपुर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास-बीकानेर होकर चलेगी। गाड़ी सं. 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 21 व 23 जनवरी को लालगढ़ स...