जौनपुर, नवम्बर 16 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद ओझा ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचकर जंघई-प्रतापगढ़ रेल दोहरीकरण के काम का निरीक्षण किया। वे विशेष सैलून से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 12 बजे दोपहर पहुंचे और 12.45 पर चले गए। इस दौरान उन्होंने जंघई जंक्शन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच हो रहे रेल दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अपने मातहतों से विशेष बातचीत करके उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्ष 2023 से ही प्रतापगढ़ और जंघई रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य हो रहा है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक जंघई कोमल सिंह ने बताया कि सीपीएम आनंद ओझा ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच हो रहे दोहरीकरण के कार्य का शनिवार को निरीक्षण किया और क्या क्या जरुरत है। इस पर मातहत कर...