लखीसराय, जून 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ डोमू एवं वार्ड संख्या 10 के पारूर्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की हत्या को लेकर हर दिन पुलिस अनुसंधान के दौरान नयी नयी जानकारी सामने आ रही है। हत्याकांड के नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों में से एक नाम नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है मुकेश सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह उर्फ पेट्रोल। वह वलीपुर का निवासी है और पूरे घटना का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस भी सबसे ज्यादा बेचैनी से मुकेश को खोज रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो मुकेश बिहार छोड़ दिया है और नेपाल भाग गया है। मुकेश पहले मुखिया का विरोधी था लेकिन हत्याकांड को अंजाम दिलाने के लिए लगभग डेढ़ दो माह से मुखिया का काफी करीबी बनकर उसकी हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा थ...