औरैया, नवम्बर 28 -- दोहरे हत्याकांड के मामले में 22 नवंबर को सभी आरोपियों की व्यक्तिगत पेशी न्यायालय में होगी। पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक उनके दो भाई संतोष पाठक और रामू पाठक सहित सभी आरोपी इस हत्याकांड के मामले में विशेष न्यायालय में पेश होंगे। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। और न्यायालय द्वारा सफाई साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह पेशी इस बात के लिए महत्वपूर्ण है ताकि धारा 313 के तहत न्यायिक कार्रवाई पूरी की जा सके। गौरतलब है कि जुलाई 2025 से कमलेश पाठक की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल से की जा रही थी। इस बार विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को सीधे अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है, ताकि मामला विस्तारपूर्वक सुना जा सके और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी ...