रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गल्ला मंडी में पिता-पुत्र की हत्या में शामिल दो और युवकों का नाम पुलिस को पता चला है। पुलिस की दो टीमें गैर राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। मामले में पुलिस अब तक पांच भाइयों सहित सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार देर रात ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की दुकान को लेकर विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उनके बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह पर भी फायर किया था, किसी तरह उसने जान बचाई थी। घटना के बाद पुलिस ने सुरेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। बीते मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा, उसके भाई दिनेश सलूजा, हेमन्त सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा और कांट्रेक्टर विशाल आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ...