नई दिल्ली, जून 5 -- भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि घरेलू क्रिकेट में ढेर सारा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भी काफी मौके दिए जाएंगे, जिससे वह खुद को साबित कर सके। गंभीर के इस बयान से करुण नायर जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुल गए हैं। करुण नायर ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। करुण नायर ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में भारत ए की ओर से दोहरा शतक लगाया, जिससे उनके भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना बढ़ गई है। गौतम गंभीर ने कहा, ''ये घर...