नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है। शुभमन गिल ने इस दोहरे शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल ने 311 गेंदों में 200 रन पूरा किया। इसके साथ शुभमन गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल अब इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में भारत के लिए हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 1979 में ओवल में सुनील गावस्कर के 221 रन को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट करियर में ये बेस्ट स्कोर भी बन गया है। गिल ने बतौर कप्तान तीसरी पारी में दोहरा शतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज ...