हिन्दुस्तान संवाद, फरवरी 22 -- Husband-Wife Story: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को गगहा थाने पर पहुंचे कोठा निवासी पीड़ित युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि पिछले चार वर्ष से पत्नी का उसी के दोस्त के साथ अवैध संबंध है और वह दोस्त के साथ ही रहती है। इन चार सालों में कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन हर बार दोनों उसे बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया। वे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। अब दोस्त और पत्नी दोनों मिलकर गांव के उसके पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं इसके लिए आए दिन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। कोठा के बेलवा गांव के एक युवक ने गगहा थाने पर तहरीर दी है। युवक ने बताया कि सन् 2013 में उसकी शादी सिवान में अपनी ही भाभी की...