संवाददाता, मई 6 -- यूपी के गोंडा में एक शख्‍स की आधी रात को नींद टूटी तो उसकी पत्‍नी, बगल के कमरे में उसके ही दोस्‍त के साथ आपत्तिजनक हाल में मिली। पत्‍नी और अपने दोस्‍त को उस हालत में देखकर पति बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने दोनों पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोंडा के कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया के रहने वाले रिजवान (32 वर्षीय) पुत्र शरीफ की सर्वेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय (उम्र 36 वर्ष) पुत्र सुरेश नरायन पाण्डेय निवासी सिविल लाइन निकट अफीम कोठी से पांच-छह साल पुरानी दोस्ती थी। ...