फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद। एनआईटी-एक निवासी दुकानदार हिमांशु भाटिया की हत्या का साजिशकर्ता उसका दोस्त ही निकला है। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पांच मामले दर्ज हैं। अपराध जांच शाखा डीएलएफ की टीम ने 27 नवंबर को एनआईटी-एक निवासी मृतक के दोस्त एनआईटी-एक निवासी इक्षित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इक्षित और मृतक हिमांशु दोस्त थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक आरोपी इक्षित की बहन को परेशान करता था। जब उसे यह पता चला तो उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली। आरोपी इक्षित को पता था कि भरत और हिमांशु का आपस में विवाद चल रहा है। इसी को देखते हुए उसने भरत के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या की साजिश रची। 24-25 नवंबर की रात ...