हरिद्वार, सितम्बर 24 -- कनखल पुलिस ने कार चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि कार मालिक का ही दोस्त निकला। आरोपी ने बारिश के दौरान रेनकोट पहनकर वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद नंबर प्लेट बदलकर चोरी की कार को बेखौफ शहर में घुमा रहा था। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह के मुताबिक मामला 30 अगस्त को निरंजनी वाटिका निवासी हिमांशु गुप्ता ने शिकायत कर बताया कि उनकी कार को किसी ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुराग जुटाए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...