नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- रोजमर्रा के जीवन में हमारे साथ कई ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं, जिनका जवाब व्यक्ति के पास अकसर मौजूद नहीं होता है। ऐसा ही एक सवाल है कि आखिर क्यों कई बार किसी व्यक्ति, सतह को छूते ही आपको हल्का करंट जैसा झटका महसूस होता है। हो सकता है आपने भी कभी अपने दोस्त से हाथ मिलाते हुए या फिर किसी सतह को छूने पर ऐसा कुछ महसूस किया हो। पर क्या आप इसके पीछे की असल वजह जानते हैं, अगर नहीं तो आपको बता दें, इसका जवाब विज्ञान में छिपा हुआ है, जो जानना बेहद दिलचस्प है।क्या होता है स्टैटिक इलेक्ट्रिक शॉक? सर्दियों में दरवाजे का हैंडल छूने पर, ऊनी स्वेटर उतारते पहनते वक्त या किसी इंसान को छूते ही अचानक करंट जैसा झटका महसूस होने की स्थिति को स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हैं। जिसका सीधा संबंध हमारे शरीर में बनने वाले इलेक्ट्रिक चार्ज से...