मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ। एक महिला ने तांत्रिक पति के कहने पर उसके दोस्त से संबंध नहीं बनाए तो उसने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब बच्चे को मारने की धमकी दे रहा है। लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी इसी इलाके में रहने वाले युवक से 2020 में हुई थी। शादी के छह माह बाद युवती को पता चला उसका पति तांत्रिक है। आरोप है एक साल से उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। कुछ दिन से उसके घर में पति का एक दोस्त आ रहा था। आरोप है एक दिन पति ने उस पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने विरोध कर दिया। पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएचओ विष्णु गौतम का कहना है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...